शाहपुर (मुजफ्फरनगर)। गांव काकड़ा निवासी रोइंग खिलाड़ी पुनीत कुमार दो मई से क्रोएशिया देश में आयोजित होने वाली वर्ल्ड कप प्रथम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा। इसके अलावा वह चार अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेगा।

काकड़ा निवासी किसान जितेंद्र बालियान का पुत्र पुनीत कुमार वर्तमान में पुणे में आयोजित राष्ट्रीय शिविर में प्रतिभाग कर रहा है। उसने बताया कि वह दो से सात मई तक यूरोप के देश क्रोएशिया में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप प्रथम में मेन्स चार में देश की ओर से खेलेगा।

इसके अलावा 15 से 19 जून तक इटली में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप द्वितीय, 23 सितंबर से चीन में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स, दो से 10 सितंबर तक सर्बिया में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी प्रतिभाग करेगा। सर्बिया में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी तय होगा।