मीरापुर (मुजफ्फरनगर)। रामराज थाना क्षेत्र के गांव हासमपुर में विकास कार्यों की जांच करने पहुंची टीम के सामने दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जमकर लाठी डंडे चले और पथराव भी हुआ। दोनों पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने लाठी फटकार कर कर मामला शांत किया। आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।
गांव हासमपुर निवासी लाल खां ने अधिकारियों को प्रधान रवि कुमार की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों की जांच के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। बुधवार को खांडसारी अधिकारी भुनेंद्र कुमार, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई अशोक कुमार और ग्राम सचिव संजय मामले की जांच के लिए गांव पहुंचे। प्राथमिक विद्यालय में दोनों पक्षों को बुलाया गया।
जांच टीम के सामने ही संजय कुमार और आरिफ पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट और पथराव शुरू हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को लाठी फटकार कर अलग किया। एक पक्ष से संजीव और उसका भाई प्रवीण, जबकि दूसरे पक्ष से आरिफ घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को सीएचसी जानसठ में भिजवाया, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
एसओ रामराज सुनील शर्मा ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी
एक माह पहले भी हुआ था झगड़ा
बुधवार को टीम बिना पुलिस को सूचना दिए ही जांच के लिए गांव पहुंची थी। इसी दौरान विवाद हो गया। एक माह पहले भी झगड़ा हुआ था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
हासमपुर गांव के झगड़े के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। दोनों पक्षों ने लाठी डंडे लहराए। इस दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई।