मुजफ्फरनगर में बिजली चोरी की सूचना पर छापा मारने गई टीम के साथ मारपीट की गई। मारपीट के दौरान एक लाइनमैन घायल हो गया, जबकि जेई और अन्य विद्युत कर्मियों को भी चोट आई है। मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
अधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। इससे पहले ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने शहर कोतवाली पहुंचकर नाराजगी व्यक्त की थी।
ऊर्जा निगम के अधिकारियों को रात में चेकिंग अभियान चलाकर विद्युत चोरों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए हैं। एसडीओ महावीर चौक बिजली घर आईपी सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रात में बिजली विभाग की चेकिंग टीम मोहल्ला प्रेमपुरी पहुंची। उन्होंने बताया कि मोहल्ला प्रेमपुरी में एक घर में बिजली चोरी किए जाने की सूचना मिल रही थी।
पुलिस ने 1 आरोपी को हिरासत में लिया
ऊर्जा निगम की टीम ने छापेमारी के दौरान बिजली चोरी होते पकड़ी तो उस पर हमला बोल दिया गया। लाइनमैन और अन्य बिजली कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। अवर अभियंता दिलीप कुमार यादव ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि प्रेमपुरी निवासी पप्पू पुत्र विक्रम, राहुल पुत्र पप्पू और अटम पाल पुत्र पदम सिंह ने चेकिंग को गई टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया।