निकाय चुनाव के मद्देनजर मुजफ्फरनगर जिले की सीमाओं पर पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाया। वहीं, खतौली में पुलिस ने चेकिंग के दौरान मेरठ के व्यापारी की आई-20 कार से दो करोड़, आठ लाख 86 हजार, 500 रुपये की नगदी व 96 ग्राम सोना बरामद किया गया।

शुक्रवार को एफएसटी टीम (फ्लाइंग स्कवाड टीम/उड़नदस्ता दल) मुजफ्फरनगर-मेरठ बॉर्डर (भंगेला चौकी) पर  चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मेरठ की ओर से आई एक कार को रोककर पुलिस ने चेकिंग की। मेरठ के चाणक्यपुरी निवासी शशांक शर्मा कार को चला रहे थे। 

वहीं, तलाशी लेने पर कार से दो करोड़, आठ लाख, 86 हजार, 500 रुपये की नगदी व 96 ग्राम सोना बरामद किया गया। पूछताछ पर शशांक ने बताया कि वह व्यापारी है। हालांकि रुपयों के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। साथ ही उनके पास कोई वैध दस्तावेज भी मिले हैं।

बताया गया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खतौली से कैश की गणना कराई गई। बरामद माल को एफएसटी टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है। पकड़े गए रुपयों को ट्रेजरी में जमा कराया जा रहा है। स्थानीय पुलिस एवं आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी है।

एफएसटी टीम में वरिष्ठ प्राविधिक सहायक आनंदवीर सिंह, उप निरीक्षक प्रवेश कुमार शामिल रहे।