खतौली। गांव मुबारिकपुर तिगाई में कूड़ा निस्तारण प्लांट पर कूड़ा लेकर जा रही नगर पालिका की गाडि़यों को ग्रामीणों ने रोक दिया। ग्रामीण प्लांट के मुख्य द्वार पर धरना देकर बैठ गए हैं। ग्रामीणों को समझाने पहुंची तहसीलदार आरती का भी घेराव किया गया।
नगर पालिका की ओर से गांव मुबारिकपुर तिगाई में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया गया है। मंगलवार की सुबह नगर पालिका की गाडि़यां कूड़ा लेकर प्लांट पर पहुंची तो ग्रामीणों ने ट्रैक्टर लगा कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। गाडि़यों को प्लांट पर नहीं जाने दिया। ग्रामीण प्लांट के मुख्य द्वार पर धरना देकर बैठ गए। ग्रामीणों को समझाने पहुंची तहसीलदार आरती यादव का भी घेराव किया।
ग्रामीणों का कहना था कि वे प्लांट पर कूड़ा नहीं डालने देंगे। कूड़े की दुर्गंध गांव में फैल रही है। मक्खी का भी प्रकोप बढ़ गया है। इस कारण ग्रामीण परेशान हैं। बिटटू, टीनू, बंटी, डाॅ. संजीव कुमार, सुरेंद्र प्रधान, विपिन प्रधान, विपिन कुमार, विकेश कुमार, अश्वनी कुमार, सतेंद्र कुमार, मीनू, किशोर सिंह, चरण सिंह आदि ने प्रदर्शन किया। प्लांट पर पड़े कूडे को हटवाने के आश्वासन पर ग्रामीण ने धरना समाप्त किया।
पालिका के लिए सिर दर्द बना कूड़ा निस्तारण
कांवड़ यात्रा के दौरान कूड़े का निस्तारण करना पालिका के लिए सिर दर्द बना हुआ है। नगर से प्रतिदिन करीब 20 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। नगर पालिका पहले कूड़ा गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर डाल रही थी। कांवड़ मार्ग पर कूड़ा नहीं डलने से पालिका के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। प्लांट पर बिजली की व्यवस्था नहीं होने पर जेनरेटर से प्लांट को चलाकर वहां पड़े कूड़े का निस्तारण किया गया।
प्लांट को जेनरेटर से चलाने में पालिका काफी खर्च आएगा। बिजली कनेक्शन के लिए पालिका की ओर से इस्टीमेट जमा कराया जा चुका है। प्लांट पर बिजली की लाइन खिंचना बाकी है। प्लांट को गाजियाबाद से आए कर्मचारी चला रहे हैं। इनका अनुबंध किया जाएगा। - राकेश कुमार, ईओ