मुजफ्फरनगर के पीआर पब्लिक स्कूल में "गुड टच बैड टच "विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बच्चों को उनके प्रति होने वाले अलग-अलग अपराधों पर सजग किया गया। बच्चों को जागरूक करते हुए विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई।

पचेंडा रोड स्थित पीआर पब्लिक स्कूल में किन्डर गार्डन के बच्चों को गुड टच और बैड टच के प्रति सजग और जागरूक बनाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। बताया गया कि बच्चों के प्रति बढ़ते अपराध का मुख्य कारण जागरूकता की कमी है। माता-पिता बच्चों को अच्छी शिक्षा, खाना, कपड़े देना ,बड़ों का सम्मान करना और अच्छे संस्कार देना ही अपना कर्तव्य समझते हैं। बच्चों को एक अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श के बारे में बताने में माता-पिता संकोच करते हैं। उनका यही संकोच अपराध को बढ़ावा देता है।

इस संकोच को खत्म करने के लिए मिस नीता गुप्ता ने बच्चों को बताया कि अगर कोई आपको छूता है और उससे आपको अच्छा लगे तो वह गुड टच और किसी के छूने पर आपको बुरा लगे उसे बैड टच कहते हैं। अगर कोई आपको छूता है और आपको उसका ऐसा करना अच्छा नहीं लगता है तो आपको इसके बारे में स्कूल में अपने अध्यापक और घर पर अपने मम्मी- पापा ,बड़े भाई, बहन, दादा-दादी को बताना चाहिए। अगर कोई आपके साथ गलत व्यवहार करता है तो आप बिना डरे उसे ऐसा न करने के लिए कहे । उन्होंने बच्चों को No,Go,Tell के बारे में समझाया। बच्चों को बताया गया कि No का मतलब जोर से चिल्लाए और Go का मतलब से व्यक्ति से दूर चले जाएं। और Tell- का मतलब माता-पिता को बताए जाने से है।

ये लोग रहे मौजूद
स्कूल प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने बच्चों को अनजान व्यक्ति से बात न करने, उनके द्वारा दी गई खाद्य सामग्री- टाॅफी, चाकलेट आदि ने लेने और अपने साथ घटी हर अच्छी बुरी घटना के बारे में अपने बड़ों और माता-पिता को बताने के लिए कहा। इस कार्यशाला में किंडर गार्डन अध्यापिका ममता पुंडीर, मोनिका त्यागी, प्राची त्यागी ,मेघा सिंघल, इशिका,पायल, आदि उपस्थित रहे।