चरथावल। कसियारा में करंट से झुलसी सोनम ने दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 16 दिन पहले जंगल में गई दो बहनें हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से झुलस गई थी। एक बहन की मौके पर मौत हो गई थी। दूसरी को नाजुक हालत में एम्स में भर्ती कराया था।
दो अप्रैल की शाम को कसियारा निवासी बृजेश की पुत्री अनुष्का (12) और सोनम उर्फ अवनी (10) विद्युत निगम की लापरवाही के कारण जंगल में झूलते तारों की चपेट में आकर झुलस गई थी। अनुष्का का मौके पर ही मौत हुई थी। भाकियू नेताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर शव नहीं उठने दिया था। विरोध के बाद जेई के खिलाफ लड़की की मौत लापरवाही से होने का मुकदमा दर्ज हुआ था। एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया था।

मंगलवार को उपचार के दौरान घायल सोनम भी जिंदगी की जंग हार गई। उसकी मौत की खबर की गांव पहुंची तो शोक छा गया। भाकियू के युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा एवं चरथावल नगर अध्यक्ष सौरभ त्यागी सहित कार्यकर्ता गांव पहुंचे। पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने बताया दूसरी बहन की भी मौत हो गई है। मगर, पुलिस प्रशासन ने मुकदमा दर्ज करने के बावजूद जेई के खिलाफ कोई नहीं हुई। परिजनों को प्रशासन के वादे के मुताबिक कोई मुआवजा राशि नहीं मिली।
बुधवार (आज) इस संबंध में भाकियू बैठक में आंदोलन की रूप रेखा तैयार करेगा। देर शाम अलावलपुर चौकी प्रभारी भी पीड़ित परिजनों के बीच पहुंचे और भाकियू नेताओं से वार्ता की।