मुरादाबाद में प्रेमी ने युवती को पिलाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर


उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भोजपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में एक युवक ने कथित रूप से अपनी प्रेमिका को जहरीला पदार्थ पिला दिया। युवती की हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चार साल से था प्रेम संबंध, शादी के वादे का आरोप
पीड़िता ने बताया कि उसका प्रेम संबंध जावेद नामक युवक से पिछले चार वर्षों से था। इस दौरान जावेद ने शादी का आश्वासन देकर उसके साथ कई बार संबंध बनाए। युवती के अनुसार, जब उसने शादी की बात दोहराई तो जावेद टालमटोल करने लगा और उसी दौरान उसे एक तरल पदार्थ पीने को दिया। उसने यह कहकर युवती को बहलाया कि यदि वह इसे पी लेती है, तो वह उससे विवाह कर लेगा।

हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती
युवती जावेद की बातों में आ गई और संदिग्ध पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। फिलहाल वह जिला अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस कर रही जांच, आरोपी की तलाश जारी
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने जानकारी दी कि शाहपुर गांव से एक युवती को प्रेमी द्वारा जहरीला पदार्थ पिलाने की सूचना प्राप्त हुई है। प्राथमिक जांच में रेप के आरोप की बात भी सामने आई है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है।

परिजन सदमे में, मोहल्ले में पसरा सन्नाटा
घटना के बाद से पीड़िता का परिवार गहरे सदमे में है और उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गांव में तनाव और सन्नाटा का माहौल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा चुकी है और एक टीम अस्पताल जाकर युवती की हालत की जानकारी ले चुकी है। जैसे ही पीड़िता की सेहत में सुधार होगा, उसका बयान दर्ज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here