अप्रैल महीने में भारत का कुल निर्यात 9.03% बढ़कर 38.49 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इसी अवधि में देश का व्यापार घाटा 26.42 अरब डॉलर दर्ज किया गया। ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में आयात में भी 19.12% की वृद्धि हुई, जिससे कुल आयात 64.91 अरब डॉलर तक पहुंच गया।
वाणिज्य सचिव का बयान
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने इस बढ़ोतरी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि निर्यात में वृद्धि को जारी रखने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि मौजूदा आंकड़े भारत के व्यापारिक क्षेत्र के मजबूत प्रदर्शन को दर्शाते हैं और आने वाले समय में भी वृद्धि की यही रफ्तार बनी रहेगी।
भारत-अमेरिका व्यापार समझौता वार्ता में प्रगति
वाणिज्य सचिव बर्थवाल ने भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर भी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए बातचीत सकारात्मक ढंग से आगे बढ़ रही है।
आगे की चर्चा के लिए एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल वाशिंगटन जाएगा, जिसका नेतृत्व वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे। इस दल में वरिष्ठ भारतीय अधिकारी भी शामिल होंगे। यह दौरा 17 मई से शुरू होकर चार दिन तक चलेगा।
महत्वपूर्ण बैठकें और चर्चा
अपनी यात्रा के दौरान पीयूष गोयल अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) जेमीसन ग्रीर और अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक से मुलाकात करेंगे। चार दिवसीय वार्ता (17-20 मई) के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने पर चर्चा होगी।
व्यापार समझौते के प्राथमिक उद्देश्य
दोनों देशों का लक्ष्य इस वर्ष शरद ऋतु (सितंबर-अक्टूबर) तक व्यापार समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देना है। इस प्रक्रिया में “शीघ्र पारस्परिक लाभ” सुनिश्चित करने के लिए वस्तुओं में अंतरिम व्यापार व्यवस्था की संभावना पर भी विचार किया जाएगा।
सरकार को उम्मीद है कि इन समझौतों के जरिए भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों को नया आयाम मिलेगा और निर्यात में भी लगातार वृद्धि देखने को मिलेगी।