कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ अपने हमलों को और धार देने की तैयारी में है। इसके लिए पार्टी ने एक खास रणनीति बनाई है, जिसके तहत देशभर के लगभग 140 प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट्स की एक अहम बैठक दिल्ली में बुलाई गई है।

इस बैठक का उद्देश्य प्रवक्ताओं को केंद्र सरकार की विदेश नीति, युद्धविराम में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कथित भूमिका, अंतरराष्ट्रीय दौरों में विपक्ष को नजरअंदाज करने और सर्वदलीय बैठक या संसद सत्र से बचने जैसी नीतियों को लेकर प्रशिक्षित करना है, ताकि वे मीडिया में प्रभावी ढंग से पार्टी का पक्ष रख सकें।

बैठक शुक्रवार को आयोजित की जाएगी, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत संबोधित करेंगे। संभावना है कि राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बैठक में शामिल होकर मार्गदर्शन दें।

अमित मालवीय के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय द्वारा राहुल गांधी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ किए जाने पर युवा कांग्रेस ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस नेता अक्षय लाकड़ा के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। आरोप है कि एक सोशल मीडिया पोस्ट में राहुल गांधी के चेहरे को पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर के चेहरे के साथ जोड़ा गया था, जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराज़गी है।

प्रदर्शनकारियों ने अमित मालवीय और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के मुखौटे पहनकर नारेबाज़ी की। लाकड़ा ने कहा कि वे विदेश मंत्री से भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को लेकर सवाल पूछना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोका।

सुप्रिया श्रीनेत का भाजपा पर तीखा वार

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पोस्ट में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भाजपा को "INDIA" नाम से दिक्कत है तो वह पाकिस्तान चली जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कांग्रेस और INDIA गठबंधन के नेताओं पर ही भरोसा करना पड़ता है, क्योंकि उनके अपने नेता अंतरराष्ट्रीय मामलों में कमजोर साबित हो रहे हैं।