कर्नाटक लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को भ्रष्टाचार के संदेह में पांच सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की। इन अधिकारियों पर वैध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। यह छापेमारी हासन, चिक्काबल्लापुर, चित्रदुर्ग और बंगलूरू के विभिन्न हिस्सों में की गई।
जिन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई
जिन अधिकारियों के परिसरों पर छापेमारी हुई, उनमें हासन में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के कार्यकारी अभियंता जयन्ना आर, चिक्काबल्लापुर जिले के ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनिष्ठ अभियंता अंजनैया मूर्ति एम, चित्रदुर्ग के हिरियूर तालुका में तैनात स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वेंकटेश, बंगलूरू बीबीएमपी दशरहली उप-मंडल के राजस्व अधिकारी एन वेंकटेश और बंगलूरू विकास प्राधिकरण (बीडीए) मुख्यालय में वरिष्ठ सहायक बागवानी निदेशक के ओम प्रकाश शामिल हैं।
बंगलूरू में आलीशान बंगले की जांच
सूत्रों के अनुसार, बीबीएमपी के राजस्व अधिकारी एन वेंकटेश के बंगलूरू स्थित एक आलीशान आवास की भी गहन तलाशी ली गई। प्रारंभिक जांच में संदेह है कि संबंधित अधिकारियों की संपत्तियाँ उनकी वैधानिक आय से कहीं अधिक हैं। लोकायुक्त अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है।
फिलहाल, जांच प्रक्रिया जारी है और आगे की जानकारी आने पर संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।