जनता दल (सेक्युलर) के नेता और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को दुष्कर्म के एक मामले में दोषी ठहराते हुए अदालत ने शनिवार को उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके बाद उन्हें बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उन्हें कैदी संख्या 15528 आवंटित की गई। बताया जा रहा है कि जेल में पहली रात उन्होंने भावुक स्थिति में बिताई और काफी तनाव में नजर आए। जेल चिकित्सकों की टीम ने देर रात उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी स्थिति सामान्य पाई।
उच्च न्यायालय में दी चुनौती
सूत्रों के अनुसार, मेडिकल जांच के दौरान प्रज्वल रेवन्ना रो पड़े और अधिकारियों के समक्ष अपने मन की पीड़ा साझा की। उन्होंने बताया कि उन्होंने सजा के खिलाफ कर्नाटक उच्च न्यायालय में अपील दायर कर दी है। वर्तमान में उन्हें एक उच्च सुरक्षा वाली बैरक में रखा गया है और कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है।
कैदियों की पोशाक पहननी पड़ी
जेल प्रशासन ने जानकारी दी कि उन्हें जेल नियमों के अनुसार अन्य बंदियों की तरह पोशाक पहननी पड़ी। सजा के साथ-साथ अदालत ने रेवन्ना पर कुल 11.50 लाख रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया है।
पीड़िता को मिलेगा मुआवजा
इस फैसले के तहत अदालत ने निर्देश दिया कि लगाए गए जुर्माने में से 11.25 लाख रुपये पीड़िता, जो कि उनके परिवार की घरेलू सहायिका रही है, को बतौर मुआवजा दिए जाएं। विशेष अदालत के न्यायाधीश संतोष गजानन भट ने यह फैसला सुनाया। अदालत ने रेवन्ना को दुष्कर्म और यौन शोषण के चार मामलों में से एक में दोषी पाया।