देश के कई हिस्सों में बारिश का कहर, मुंबई से बंगाल तक जनजीवन प्रभावित

देश के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मुंबई, ओडिशा और कोलकाता समेत कई हिस्सों में मूसलधार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। मुंबई में सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम से लोग परेशान हैं, वहीं ओडिशा और दक्षिण बंगाल के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी से अति भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। तटीय इलाकों में रहने वालों और मछुआरों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

मुंबई में जलभराव, नागरिकों को एहतियात बरतने की सलाह

पिछले 24 घंटों से मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है। वाहन चालकों को भी सतर्कता बरतने को कहा गया है। नगर निगम और आपात सेवाएं पूरी तरह से मुस्तैद हैं। किसी आपात स्थिति में नागरिक 100, 112 या 103 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। ट्रेनों की आवाजाही पर हालांकि इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा और अधिकांश ट्रेनें निर्धारित समय पर चलती रहीं।

ओडिशा में भारी वर्षा का अनुमान, रेड अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण ओडिशा में 25 से 28 जुलाई के बीच भारी से अत्यधिक बारिश की संभावना है। मयूरभंज और क्योंझर में 25 जुलाई को 21 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश की चेतावनी दी गई है, जिसके चलते रेड अलर्ट घोषित किया गया है। अन्य दस जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। विशेष राहत आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को राहत व बचाव कार्य के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की हिदायत

तटीय इलाकों में समुद्री तूफान और तेज हवाओं की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों से 28 जुलाई तक समुद्र में न जाने का आग्रह किया है। विभाग का कहना है कि मौजूदा मौसम मछली पकड़ने के लिए सुरक्षित नहीं है। वहीं तटीय निवासियों को भी चौकन्ना रहने को कहा गया है।

कोलकाता व दक्षिण बंगाल में भीषण बारिश से जलभराव

कोलकाता, साल्ट लेक, हावड़ा सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में रातभर की भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है। साल्ट लेक में 132 मिमी, अलीपुर में 81 मिमी और दमदम में 67 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जलभराव के कारण कई स्कूलों को बंद करना पड़ा है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

बंगाल के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बांकुड़ा, झाड़ग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर में अत्यधिक बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि पुरुलिया, पूर्व मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली और कोलकाता में भी तेज बारिश की आशंका जताई गई है। यह सिलसिला शनिवार सुबह तक जारी रह सकता है, जिसके बाद भी कई जिलों में मध्यम से भारी वर्षा के आसार बने रहेंगे।

प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर

देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखते हुए संबंधित जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। राहत टीमें तैनात की गई हैं और जलभराव वाले क्षेत्रों में जल निकासी का कार्य किया जा रहा है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बनाए रखने की अपील की है ताकि किसी अनहोनी की स्थिति से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here