कर्नाटक के कोप्पल जिले में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, रविवार को हुई इस घटना में शामिल सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मदद का भरोसा देकर बुलाया, फिर सुनसान जगह ले गए

शिकायत के मुताबिक, पीड़िता ने आर्थिक परेशानी के चलते एक परिचित व्यक्ति से सहायता मांगी थी। आरोपी ने उसे 5,000 रुपये देने का झांसा देकर कुष्टगी तालुका में मिलने के लिए बुलाया। वहां से वह उसे मोटरसाइकिल पर येलबुर्गा क्षेत्र में एक निर्जन स्थान पर ले गया, जहां उसके तीन साथी पहले से मौजूद थे।

जूस में नशीला पदार्थ मिलाने का शक

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने महिला को जूस पिलाया, जिसमें उसके अनुसार नशीला पदार्थ मिलाया गया था। इसके बाद चारों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गए।

पीड़िता अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

घटना के बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 (सामूहिक दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चारों आरोपियों को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।


बेंगलुरु में महिला से छेड़छाड़ और मोबाइल स्नैचिंग

बेंगलुरु के उपकार लेआउट में 7 नवंबर की रात एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मोबाइल छीनने की वारदात हुई। पुलिस के अनुसार, पीड़िता रात करीब 10:30 बजे अपने कुत्ते को टहला रही थी। उसी दौरान एक अज्ञात युवक उसके पास आया और कुत्ते को सहलाने की बात कहकर बातचीत करने लगा।

जैसे ही महिला वहां से जाने लगी, आरोपी ने अचानक उसे अनुचित तरीके से छुआ। विरोध करने पर उसने दोबारा हरकत की, जिसके बाद महिला ने उसे धक्का दिया और प्रतिरोध किया। झड़प के दौरान महिला का मोबाइल जमीन पर गिर गया और शोर मचाने पर आरोपी मोबाइल उठाकर फरार हो गया।

जयनभारती पुलिस थाने में छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न, चोरी और चोट पहुंचाने के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है।