पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार को दुष्कर्म पीड़िता और उसके घर वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया था। इस हमला के विरोध में शनिवार को पीड़िता और उसके घरवाले अन्य लोगों के साथ पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर रोष जताने पहुंचे। सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार पर हमला करने के बाद उनके समर्थक शनिवार को पीड़ित परिवार के हक में इकट्ठा हुए।
पीड़ित परिवार ने आम आदमी पार्टी के विधायक राजिंदरपाल कौर पर आरोप लगाया। आरोप है कि यह सब आप विधायक राजिंदरपाल कौर छीना के कहने पर हो रहा है और साथ ही साथ पुलिस भी दबाव में आकर कार्रवाई नहीं कर रही।
पीड़ित परिवार ने शनिवार को पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर हलका साउथ से आप विधायक राजिंदरपाल कौर छीना का पुतला जलाया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पीड़ित परिवार ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह भूख हड़ताल करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो वह खुद पर पेट्रोल डाल कर पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर आत्मदाह कर लेंगे।
पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि जिस महिला ने शुक्रवार की दोपहर को शांतमय प्रदर्शन के दौरान उन पर हमला किया है वह कोई ओर नहीं बल्कि आरोपी युवक की रिश्तेदार है। वह भी विधायक राजिंदरपाल कौर छीना की करीबी है। इसलिए यह सब विधायक छीना के कहने पर ही किया जा रहा है। पर्दे के पीछे रह कर विधायक पुलिस पर आरोपियों पर कार्रवाई न करने का दबाव बना रही है।