पंजाब के जगरांव में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को धर दबोचा है। तीनों आरोपी कनाडा में बैठे अपने आका के इशारे पर वारदात को अंजाम देते थे। दरअसल, पुलिस इन्हें जब पकड़ने गई तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान संतुलन बिगड़ने पर सभी बाइक से नीचे गिर पड़े। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीनों का आका दविंदरपाल सिंह कनाडा में छिपा है। पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने आरोपियों से तीन पिस्तौल और 240 नशे की गोली बरामद की हैं। आरोपियों की पहचान दविंदरपाल सिंह उर्फ गोपी निवासी वार्ड नंबर-32 मोहल्ला लहोरिया मोगा के रूप में हुई है। हालांकि वह अभी कनाडा में है। वहीं अन्य की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ बब्बू, मनप्रीत सिंह उर्फ सेवक निवासी भदौड़ व लवप्रीत सिंह लभा निवासी गांव काउंके खोसा के रूप में हुई है। 

एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि पुलिस ने चौकीमान के पास नाकाबंदी की थी। इसी दौरान सूचना लहोरिया गैंग के गुर्गे गांव कुलार की तरफ से आ रहे हैं। सूचना के अधार पर नाकाबंदी कर आरोपियों का इंतजार किया गया। आरोपी जब वहां पहुंचे तो उन्होंने पुलिस का नाका देख हवा में फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी आरोपियों की बाइक पर गोली चलाई। इससे संतुलन बिगड़ने से आरोपी नीचे आ गिरे। एक आरोपी के पैर में चोट लगी है। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुल्लापुर दाखा में एक व्यक्ति से रंगदारी मांगने की खातिर हवाई फायरिंग की थी। 

एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि आरोपी कनाडा में छिपे दविंदरपाल सिंह के कहने पर कारोबारी और व्यापारियों से रंगदारी मांगते थे। आरोपी नशे की गोलियां भी बेचते थे।

दविंदरपाल पर दर्ज हैं कई मामले

एसएसपी बैंस ने बताया कि आरोपी दविंदरपाल सिंह 2022 में कनाडा चला गया था। वहां जाने के बाद उसने पंजाब में गैंग बनाया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए। वहीं गुरप्रीत सिंह पर चोरी का मामला दर्ज है और मनप्रीत सिंह पर लूटपाट समेत दो मामले दर्ज हैं।