दिल्ली के तीन स्कूलों को ईमेल से बम धमकी, तलाशी में नहीं मिला कोई विस्फोटक

राजधानी दिल्ली के तीन अलग-अलग इलाकों में स्थित स्कूलों को सोमवार सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह धमकी चाणक्यपुरी, द्वारका और प्रशांत विहार के स्कूलों को भेजी गई थी। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीमें तत्काल संबंधित स्कूल परिसरों में पहुंचीं और गहन तलाशी अभियान चलाया, हालांकि अब तक कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है।

दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को तीन अलग-अलग स्कूलों से बम की धमकी की सूचना मिली थी। द्वारका सेक्टर-16 और प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूलों के साथ-साथ चाणक्यपुरी के एक स्कूल को यह धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी।

बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड ने की जांच

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गया। पूरे परिसर की बारीकी से जांच की गई, लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। स्कूलों में एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

साइबर सेल कर रही ईमेल के स्रोत की जांच

पुलिस ने बताया कि साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने का प्रयास जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को प्राथमिकता दी जा रही है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। कई मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच की थी, हालांकि कुछ घटनाएं जांच एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती भी बनीं। फिलहाल, ताजा मामले में भी सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here