बंटी-बबली की जोड़ी गिरफ्तार: फिल्म देख ऐसी वारदात करने लगे साक्षी-अमन

कृष्णा नगर में बॉलीवुड फिल्म बंटी और बबली से प्रेरित होकर झपटमारी करने वाले बंटी और बबली की जोड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों कृष्णा नगर में लगातार वारदात को अंजाम दे रहे थे। एक महिला से फोन झपटने के दौरान दोनों सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान त्रिलोकपुरी हरिजन कॉलोनी निवासी अमन और संगम विहार निवासी साक्षी के रूप में हुई है। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि 18 मार्च को कृष्णा नगर में पुलिस को झपटमारी की सूचना मिली। 

मौके पर पुलिस को शिकायतकर्ता ईस्ट आजाद नगर निवासी भारती कपूर मिली। उन्होंने बताया कि सुबह करीब आठ बजे एक लड़का और एक लड़की बाइक पर आए और उनका मोबाइल झपटकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आस पास के इलाके में लगे कैमरों की फुटेज को खंगाला, जिसमें बदमाशों की तस्वरी कैद थी। 

पुलिस ने बदमाशों के भागने की दिशा में लगे 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के विश्लेषण किया। जांच के दौरान पुलिस को बाइक का नंबर भी मिल गया। पुलिस ने बाइक के मालिक की पहचान करने के बाद आरोपी अमन और साक्षी को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि बॉलीवुड फिल्म बंटी और बबली से प्रेरित होकर उन्होंने शानदार जीवन शैली के लिए सड़क किनारे आने-जाने वालों से मोबाइल फोन छीनना  शुरू कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here