देश में गणेश उत्सव के साथ त्योहारी सीजन का आगाज हो गया है। बढ़ती यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तैयारियां तेज कर दी हैं। हाल ही में रेल मंत्री ने स्टेशन का निरीक्षण किया और अजमेरी गेट की ओर बन रहे नए होल्डिंग एरिया का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को इस निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए ताकि त्योहारों के दौरान भीड़ प्रबंधन बेहतर हो सके।

दरअसल, इसी वर्ष 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई थी। ऐसे हादसों की आशंका को देखते हुए स्टेशन परिसर में लगभग 3100 यात्रियों की क्षमता वाला आधुनिक होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है। इसमें टिकट काउंटर और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी तथा इसे सीधे मेट्रो से भी जोड़ा जाएगा।

तीन हिस्सों में बांटा गया एरिया

  • प्री-टिकटिंग एरिया (1950 वर्ग मीटर): यहां व्यस्त समय में करीब 2700 यात्री आराम से बैठ सकेंगे।
  • टिकटिंग एरिया (2288 वर्ग मीटर): इसमें 3100 यात्रियों की व्यवस्था होगी और टिकटिंग प्रक्रिया को सहज बनाया जाएगा।
  • पोस्ट-टिकटिंग एरिया (1570 वर्ग मीटर): इस हिस्से में 1350 यात्रियों की क्षमता होगी, साथ ही सुरक्षा जांच और सामान स्कैनिंग की सुविधा रहेगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम
स्टेशन पर 22 टिकट काउंटर और 2 शौचालय ब्लॉक बनाए जाएंगे। साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड, एआई आधारित निगरानी कैमरे और लगेज स्कैनर भी लगाए जाएंगे।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, निर्माण कार्य तेजी से जारी है और लक्ष्य है कि 21 सितंबर 2025 तक नया होल्डिंग एरिया यात्रियों के लिए पूरी तरह तैयार हो जाए।