अब दिल्ली के छात्र नीट और सीयूईटी की फ्री में कोचिंग कर सकेंगे। इन प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए 180 घंटे की ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी। बजट में की गई इस घोषणा के लिए दिल्ली सरकार ने कदम उठाया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, शिक्षा मंत्री आशीष सूद की मौजूदगी में कोचिंग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। 63 हजार छात्रों को लाभ मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के शिक्षा मंत्री श्री आशीष सूद की उपस्थिति में आज दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चों को निशुल्क कोचिंग देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। सरकारी स्कूल के बच्चों को मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज भेजने के लिए सरकार ने बिग और फिजिक्स वाला के साथ मिलकर यह समझौता किया है।
इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत सरकारी स्कूल के बच्चों को प्रतिदिन 6 घंटे और कुल 180 घंटे की ऑनलाइन क्लासेस दी जाएंगी। इससे दिल्ली सरकार के स्कूलों के ज्यादा से ज्यादा बच्चे अच्छे कॉलेज में जाएंगे और डॉक्टर और इंजीनियर की प्रवेश परीक्षा पास कर पाएंगे।