नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने महाराणा सांगा पर विवादित टिप्पणी कर उन्हें ‘गद्दार’ और ‘देशद्रोही’ कहा। उनके इस विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी और राजपूत समाज के लोगों में बेहद नाराजगी है। बीजेपी के कई नेताओं ने रामजीलाल सुमन की टिप्पणी की निंदा की है।
अब इस विवाद में कवि कुमार विश्वास की एंट्री हो गई है।कुमार विश्वास ने कहा कि जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज एक ऊपर प्रश्न खड़े किए हैं। कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर एक कविता भी लिख दी और पोस्ट किया।
जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने हाल के दिनों में राज्यसभा में बाबर के मुद्दे का जिक्र किया। सपा सांसद ने कहा था कि बाबर ने राणा सांगा के निमंत्रण पर ही आक्रमण किया था। उन्होंने कहा कि इब्राहिम लोधी को हाराने के लिए बाबर को बुलावा भेजा गया था। सपा सांसद ने महाराणा सांगा को गद्दार और देशद्रोही करार दे दिया, इसके बाद बीजेपी के नेताओं ने उनके बयान की कड़ी निंदा की।
कुमार विश्वास ने लिख दी कविता
इस पूरे विवाद में कवि कुमार विश्वास भी कूद पड़े हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा कि जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज एक ऊपर प्रश्न खड़े कर रहे हैं। कुमार विश्वास ने महाराणा सांगा पर एक कविता भी लिख दी।
कुमार विश्वास ने लिखा,
“महाराणा सांगा”
जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर प्रश्न उठाए हैं,
शेरों की मादों के आगे कुछ ग्रामसिंह चिल्लाए हैं,
मेवाड-वंश कुल-कीर्तिकोष जिनके होने से दीपित है,
उन राणा सांगा के घावों पर कुछ भुनगे मँडराए हैं ।
उनसे कह दो अब देश शौर्य की मुठ्ठी खूब तानता है ,
उनसे कह दो यह देश महाराणा की ज्योति जानता है,
इतिहास तुम्हारी सरकारों का बंधक नहीं रहेगा अब,
उनसे कह दो यह देश लुटेरों को अब नहीं मानता है ॥
उनसे कह दो यह देश ऋणी है ऐसे पुण्य-प्रवाहों का,
यह देश ऋणी है वीर शिवा के परम प्रतापी छावों का,
उनसे कह दो वे राजनीति का गुणा भाग घर में रक्खें,
यह देश ऋणी है महाराणा सांगा के अस्सी घावों का ॥
सांसद के बचाव में आए अखिलेश
हालांकि, सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने सांसद के बचाव में नजर आए। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर बीजेपी के नेता इतिहास के पन्ने को पलट सकते हैं, तो रामजीलाल सुमन ने इतिहास के एक पन्ने का ही उल्लेख किया। हमने 2000 साल पहले का इतिहास नहीं लिखा।