इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा शुक्रवार को पानीपत जिले के पदाधिकारियों के साथ निजामपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक किसान बिजेंद्र कुमार के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने आश्वस्त किया कि इनेलो का हर कार्यकर्ता इस संकट की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है।
माजरा ने कहा कि बिजेंद्र की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कराने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए इनेलो सड़क पर उतरने को तैयार है। इसके बाद वे इनेलो जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी के सेक्टर-18 स्थित आवास पहुंचे और पत्रकारों से संवाद करते हुए बताया कि मृतक किसान ने दम तोड़ने से पहले कैमरे के सामने दिए बयान में खुद को जिंदा जलाए जाने की बात कही थी। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।
उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपये मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की, साथ ही इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग उठाई।
रामपाल माजरा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सिर्फ बिल्डर कंपनी के दो कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जबकि कंपनी के मालिक को नामजद नहीं किया गया। उन्होंने मांग की कि बिल्डर कंपनी के मालिक समेत सभी संलिप्त लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।
इनेलो प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार और जिला प्रशासन को चेताया कि यदि 9 जून तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और कंपनी मालिक पर केस दर्ज नहीं हुआ, तो 10 जून को इनेलो कार्यकर्ता लघु सचिवालय के समक्ष एलिवेटेड जीटी रोड फ्लाईओवर के नीचे धरना देंगे। इस प्रदर्शन में इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला भी मौजूद रहेंगे और उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।