गुरुग्राम के सेक्टर-57 में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक पूर्व राज्य स्तरीय महिला टेनिस खिलाड़ी की उसके पिता द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना लगभग सुबह 11:30 बजे की है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।
इस दर्दनाक घटना पर टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने NDTV से बातचीत में कहा, “हरियाणा की महिला खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है। ऐसे में परिवारों को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए और सफल महिला खिलाड़ियों को प्रेरणा मानकर आगे बढ़ाना चाहिए।”
क्या था विवाद?
पुलिस की शुरुआती जांच से पता चला है कि राधिका यादव और उनके पिता दीपक के बीच टेनिस अकादमी खोलने को लेकर पिछले कुछ समय से तनाव चल रहा था। बताया गया कि दीपक अपने गांव में लोगों की टिप्पणियों से परेशान थे, जिसमें कहा जाता कि वह बेटी की कमाई पर निर्भर हैं।
गुरुवार सुबह एक बार फिर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद दीपक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका को पीठ में तीन गोलियां मार दीं। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया और रिवॉल्वर जब्त कर ली है।
राधिका की उपलब्धियां और टेनिस अकादमी
राधिका ने राज्य स्तर पर कई टेनिस प्रतियोगिताओं में पदक जीते थे। हाल ही में कंधे में चोट के कारण उन्होंने सक्रिय खेल से दूरी बना ली थी और वजीराबाद गांव में एक टेनिस अकादमी शुरू की थी, जहां वह बच्चों को प्रशिक्षण दे रही थीं। पिता इस पहल से संतुष्ट नहीं थे, जो इस दुखद अंत का कारण बना।
पुलिस का बयान
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि उन्हें एक निजी अस्पताल से गोली लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि घटना से जुड़े सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं और मामले में आगे की कार्रवाई जांच के नतीजों के अनुसार की जाएगी।