ग्रीन बेल्ट में बने धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए नोटिस, पांच दिन में कार्रवाई की चेतावनी

फरीदाबाद: नगर निगम ने ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से बने 35 धार्मिक स्थलों को हटाने के निर्देश जारी करते हुए संबंधित स्थलों पर नोटिस चस्पा कर दिए हैं। नोटिस में कहा गया है कि संबंधित पक्ष स्वेच्छा से इन निर्माणों को हटाएं, अन्यथा निगम की ओर से विधिसम्मत ढंग से तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी।

एनआईटी-3 क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सोमवार को स्थानीय लोगों ने मस्जिद पर दिए गए नोटिस के विरोध में मेयर प्रवीण जोशी से मुलाकात कर इसे अनुचित बताया। नागरिकों का कहना है कि मस्जिद काफी समय से मौजूद है और इससे लोगों की धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है।

स्थानीय निवासी पप्पू कुरैशी ने बताया कि मस्जिद ही नहीं, अन्य कई धार्मिक स्थलों को लेकर भी इसी प्रकार के नोटिस लगाए गए हैं। लोगों ने आग्रह किया कि उन्हें खुद से हटाने के लिए कुछ और समय दिया जाए।

इस संबंध में मेयर प्रवीण जोशी ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में की जा रही है और ग्रीन बेल्ट क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के धार्मिक या अन्य अवैध निर्माण को हटाया जाना अनिवार्य है।

नगर निगम द्वारा मस्जिद को पांच दिनों के भीतर हटाने की चेतावनी दी गई है। प्रशासनिक हलकों में यह मामला संवेदनशील बना हुआ है और स्थानीय लोग इसे लेकर प्रदर्शन की तैयारी में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here