रविवार को राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला और विधायक आदित्य सुरजेवाला ने ढांड रोड स्थित किसान भवन में जन सुनवाई के दौरान आम लोगों की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सुरजेवाला ने प्रदेश सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया।
“हरियाणा में अपराधियों का राज, सरकार नाकाम”
राज्यसभा सांसद सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध का बोलबाला है और सरकार इसे रोकने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग होते हुए भी कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे जिम्मेदारी निभाने में नाकाम हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकारों की तरह आज भी प्रदेश में माफिया और गुंडाराज का माहौल कायम है।
गैंगस्टर और माफिया हावी, जनता में भय का माहौल
सुरजेवाला ने कहा कि राज्य के विभिन्न शहरों में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। व्यापारियों को खुलेआम धमकाया जा रहा है, जिससे उनमें भय का माहौल है। संगठित अपराधी गिरोहों की सक्रियता और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फायरिंग की घटनाएं इस बात की गवाही देती हैं कि अपराध नियंत्रण पूरी तरह फेल हो चुका है।
दो महीने में 30 से ज्यादा बड़ी घटनाएं
गुरुग्राम, फरीदाबाद, पानीपत, हिसार, यमुनानगर, रोहतक और सिरसा जैसे शहरों में हाल के दिनों में हत्या, रंगदारी और फायरिंग की 30 से अधिक घटनाएं सामने आई हैं। सुरजेवाला का कहना है कि शराब माफिया और अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर्स के गठजोड़ को सरकार की शिथिल नीतियों से बढ़ावा मिला है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अपराधियों ने शराब ठेकों की नीलामी प्रक्रिया तक में हस्तक्षेप शुरू कर दिया है, और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
“हरियाणा फिर गुंडाराज के साये में”
उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा एक बार फिर से उसी दौर में लौट रहा है, जब 1996 से 1999 और फिर 2000 से 2005 तक राज्य की सत्ता में भाजपा व सहयोगी दलों के रहते अपराध चरम पर था। सुरजेवाला ने कहा कि वर्तमान सरकार भी उसी राह पर चल रही है और आम नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहा है।