हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में संदिग्‍ध विस्‍फोट हुआ है, इसमें एक युवक घायल हो गया है। पुलिस थाना बंगाणा के तहत पड़ते घलूं डाकघर के बेहरड़ गांव में घासनी में दराट से सफाई कर रहा युवक विस्फोटक सामग्री की चपेट में आ गया। हादसा विस्फोटक सामग्री और दराट के सम्पर्क में आने से हुआ। जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्फोटक सामग्री की जांच के लिए आरएफएसएल टीम धर्मशाला को मौके पर बुलाया गया है। जिसके बाद उक्त विस्फोटक सामग्री का सही पता चल पाएगा। घायल की पहचान 22 वर्षीय समीर मुहम्मद पुत्र नियाज मुहम्मद निवासी गांव बेडरड डाकघर घलूं तहसील बंगाणा जिला ऊना के रूप में हुई है।