थातरी पेयजल योजना हांफ गई है, जिससे लोगों को पेयजल की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। खनियारा में लोगों की पेयजल किल्लत दूर करने के लिए थातरी से पाइपें डालकर पानी पहुंचाया गया है। लेकिन पानी के लिए डाली पेयजल पाइपें बीते वर्ष कई जगह से टूट गई थी, जिसे मरम्मत करते वक्त लोहे की पाइपों के स्थान पर प्लास्टिक की पाइपें डाली गई हैं। अभी दो दिन पहले ही ये पाइपें भूस्खलन के कारण टूट गई हैं।
अब फिर से क्षेत्र के लोगों को पेयजल किल्लत से दो चार होना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने जलशक्ति विभाग से आग्रह किया है कि इन पेयजल पाइपों को दुरुस्त करवाया जाए और लोहे की पाइपें स्थापित करवाई जाएं, ताकि लोगों को किसी तरह की कोई भी पेयजल समस्या न हो।
बताया जा रहा है कि पूर्व मेयर व पार्षद रजनी देवी ने लोगों की पेयजल समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर यह पाइप लाइन डलवाई थी। लेकिन अब प्लास्टिक की पाइपों के टूटने से फिर से पेयजल संकट से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। पूर्व मेयर सहित अन्य ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द पेयजल पाइपों को जुड़वाकर लोगों की समस्या का सामाधान किया जाए।