शिमला राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में 20 हजार से दो लाख तक का पहला पुरस्कार रखा गया है। इसमें भाग लेने के लिए अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की संख्या के आधार पर इसे गिनिज बुक आफ रिकार्ड में शामिल करवाने का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासू ने शिमला में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि अभी तक हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के तहत क्विज के लिए 35000 लोग पंजीकरण करवा चुके हैं। इसमें आनलाइन व आफलाइन दोनों तरह से भाग लिया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोग तहसीलदार कार्यालय में आफ लाइन तरीके से भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता की थीम 'मेरा मत ही मेरा भविष्य-मतदान करने की शक्ति' है। प्रतिभागी 18 भाषाओं में भाग ले सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को चुनाव आयोग की वेबसाइट ईसीआइएसवीइइपी.एनआइसी.इन/कंटेस्ट/\क्र में आवेदन करना होगा। प्रतियोगिता का मकसद लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग देश भर में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, जिसके तहत क्विज, वीडियो निर्माण, गीत, स्लोगन, नारा लेखन व पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में आने वाली सामग्री को जागरूकता के लिए प्रयोग किया जाएगा। हिमाचल में मतदाता सूची में 100524 नए वोटर मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं।
ये होगी पुरस्कार राशि
वीडियो निर्माण प्रतियोगिता में संस्थागत श्रेणी में पहला पुरस्कार 2 लाख रुपये, जबकि पेशेवर में 50 हजार व शौकिया श्रेणी में 30 हजार पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह गीत प्रतियोगिता में संस्थागत श्रेणी में एक लाख, पेशेवर में 50 हजार व शौकिया में 20 हजार तथा पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता में संस्थागत श्रेणी में 50 हजार, पेशेवर में 30 हजार व शौकिया में 20 हजार पहला पुरस्कार दिया जाएगा। स्लोगन प्रतियोगिता में विजेता को 20 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।