हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। तीसरी, पांचवीं व आठवीं की कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह के सत्र में नौ मार्च से लेकर 25 मार्च तक आयोजित होंगी। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने अंतिम सूची जारी कर दी है। ये परीक्षाएं कोविड-19 नियमों की पालना करते हुए ली जाएंगी। विद्यार्थियों को व परीक्षा संचालकों को मास्क पहनना होगा और विद्यार्थियों के बैठने में उचित दूरी रखनी होगी। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में तीसरी, पांचवीं तथा आठवीं कक्षाओं के नियमित विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा के संचालन की सूचियों को अंतिम रूप से जारी कर दिया है।
इन तय तिथियों के मुताबिक प्रात:कालीन सत्र में सुबह 9:45 से एक बजे तक परीक्षाएं आयोजित होंगी। तीसरी कक्षा की परीक्षाएं दस मार्च से 19 मार्च तक आयोजित होंगी। पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं 11 मार्च से 21 मार्च तक होंगी। इसी तरह से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं नौ मार्च से 25 मार्च तक होंगी।
परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पहले अपने केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी व उन्हें सैनिटाइजर या साबुन पानी से हैंडवाश करने के बाद ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा हाल में भी उचित शारीरिक दूरी अपनाते हुए ही बैठने की व्यवस्था की आएगी।
तीसरी कक्षा की परीक्षा तिथियां
- दिनांक, दिवस, विषय
- 10 मार्च, वीरवार, हिंदी
- 14 मार्च, सोमवार, गणित
- 16 मार्च, बुधवार, पर्यावरण शिक्षा (ईवीएस)
- 17 मार्च, शनिवार, अंग्रेजी
पांचवीं कक्षा की परीक्षा तिथियां
- दिनांक, दिवस, विषय
- 11 मार्च, शुक्रवार, पर्यावरण शिक्षा (ईवीएस)
- 15 मार्च मंगलवार, गणित
- 17 मार्च वीरवार, हिंदी
- 21 मार्च सोमवार, अंग्रेजी
आठवीं कक्षा की परीक्षा तिथियां
- दिनांक, दिवस, विषय
- 9 मार्च, बुधवार, विज्ञान
- 11 मार्च, शुक्रवार, 1. कला(ड्राइंग, चित्रकला एवं अप्लाइड आर्ट) 2. गृह विज्ञान, 3. स्वर संगीत 4. वाद्य संगीत 5. पंजाबी 6. उर्दू।
- 14 मार्च, सोमवार, गणित
- 16 मार्च, बुधवार, हिंदी
- 19 मार्च, शनिवार, अंग्रेजी
- 21 मार्च, सोमवार, सामाजिक विज्ञान
- 23 मार्च, बुधवार, हिमाचल की लोक संस्कृति और योग
- 25 मार्च, शुक्रवार, संस्कृत