हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट बदली है। प्रदेश के चंबा जिले में मंगलवार सुबह मूसलाधार बारिश हुई। मलबा आने से भरमौर-पठानकोट सहित आधा दर्जन मार्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। भरमौर-पठानकोट एनएच चनेड़ के पास यातायात के लिए बंद हो गया। कई भागों में ओलावृष्टि भी हुई है। चुराह विधानसभा क्षेत्र में सुबह तूफान से अंधेरा छा गया। तूफान से उपमंडल की टेपा पंचायत में निर्माणाधीन दो मंजिला मकान की छत उड़ गई।

वहीं, तीसा-बैरागढ़ मुख्य मार्ग पर तरवाई के पास भारी बारिश के कारण सड़क के ऊपर तेज प्रवाह में झरना बहने लगा। इस कारण कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही थम गई। उधर, कांगड़ा जिले के कई भागों में भी बारिश हुई है। इंदौरा, जसूर, ज्वालामुखी, राजा का तालाब व अन्य क्षेत्रों में बारिश से गर्मी से राहत मिली है।