हिमाचल के शिमला में किराए के कमरे में रह रहे 8वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र ने पहले नसें काटी और फिर फंदा लगाया। मृतक बिहार का रहने वाला था। उसके पिता शिमला में मजदूरी करते हैं। वह पिछले महीने शिमला घूमने आया था।
बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत कोमली बैंक के एक रिहायशी मकान में छात्र ने यह कदम उठाया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा। फंदा गमछे से बनाया था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या माना जा रहा है।
एसपी शिमला मोनिका भंटुगरू का कहना है की छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया है। किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आगामी छानबीन की जा रही है।
20 अप्रैल को मृतक गांव से घूमने शिमला आया था। वारदात के दिन वह घर पर अकेला था। प्रारंभिक जांच के मुताबिक नाबालिग ने घटना से पहले परिजनों को फोन किया था। नाबालिग खिड़की में फंदे से लटका पड़ा था। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर सबूत जुटाए हैं।