श्री फतेहगढ़ साहिब: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पत्रकारवार्ता में घोषणा की कि 25 से 27 दिसंबर तक शहीद जोड़ मेला आयोजित किया जाएगा। सीएम ने पूरे क्षेत्र को नो वीआईपी जोन घोषित किया और मेले में सख्त सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी दी।
मान ने बताया कि मेले में 3300 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात होंगे और 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सुरक्षा और निगरानी के लिए छह ड्रोन भी उड़ाए जाएंगे।
मेले में आगंतुकों की सुविधा के लिए 200 शटल बसें और 100 से अधिक ई-रिक्शा उपलब्ध रहेंगे। पार्किंग के लिए 21 छोटी-बड़ी जगहों का इंतजाम किया गया है। स्वास्थ्य और आपात स्थिति के लिए 60 एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड वाहन तैनात रहेंगे।
मोबाइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए निजी कंपनियों को अस्थायी टावर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा एक पुलिस इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, जिसका नंबर 0176 323 2838 रहेगा।
सीएम ने कहा कि एसजीपीसी ने अभी तक किसी संपर्क की जरूरत नहीं जताई है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर सरकार हर तरह की मदद के लिए तैयार है। इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि गूगल के साथ तालमेल किया गया है, ताकि पार्किंग और फतेहगढ़ साहिब तक जाने वाले रास्तों में जाम की स्थिति को वास्तविक समय में अपडेट किया जा सके।