बिजनौर। शहर के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी ने प्रेमी से मिलने चाची के घर जाने के बाद वीडियो वायरल होने के डर से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना का क्रम
किशोरी का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक युवक से चल रहा था, जो दिल्ली में काम करता है। सोमवार शाम वह दिल्ली से झलरा गांव आया। मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे उसने किशोरी को चाची के घर मिलने बुलाया। किशोरी वहां पहुंची, और उसके पीछे प्रेमी युवक भी गया।

घटना स्थल की टूटी दीवार के कारण गांव का एक युवक दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया और वीडियो बना लिया। उसके साथ खड़ा दूसरा युवक वीडियो बनाने और वायरल करने की बात फैला दी।

बदनामी के डर से लिया भयानक कदम
चाची के घर से निकलने के बाद किशोरी को वीडियो वायरल होने का पता चला। डर और तनाव के कारण घर पहुंचते ही उसने दुपट्टे से पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय किशोरी की मां पड़ोस में थीं। घर पहुंचते ही उन्होंने नजारा देखा और हड़बड़ी मच गई।

पिता की दस साल पहले हत्या
जानकारी के अनुसार किशोरी के पिता की दस वर्ष पहले हत्या कर दी गई थी। गांव के पेदा जंगल में ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझकर मार डाला और शव कुएं में फेंक दिया था। अगले दिन उनका शव कुएं में मिला था।

पुलिस की प्रतिक्रिया
एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि किशोरी ने प्रेमी से मिलने के दौरान वीडियो वायरल होने के डर से आत्महत्या की है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।