दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में अलग अलग बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए। परिजन घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। वहीं पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बैरमपुर खजूरी निवासी तालिब (26) और समीर (22) किसी काम से नहटौर आए थे। देर शाम लौटते वक्त उनकी बाइक पैजनिया रोड पर गांव मानकपुर की पुलिया के पास सामने से आ रहे मच्छमार निवासी इरफान (18) और ग्राम लकडा निवासी सनव्वर (16) की बाइक से टकरा गई। घटना में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने तालिब और इरफान को मृत घोषित कर दिया। 

Bijnor: Collision of two bikes, death of two youths including the only brother of five sisters

वहीं समीर और सनव्वर की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उन्हें बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले गए। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सर्वम सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घटना से परिजनों में शोक व्याप्त हो गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Bijnor: Collision of two bikes, death of two youths including the only brother of five sisters

परिजनों पर टूटा गम का पहाड़
ग्रामीणों के अनुसार दुर्घटना में जान गवाने वाला इरफान पांच बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत से परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट गया। परिजनों ने बताया कि इरफान व सनव्वर किसी काम से पैजनिया गए थे। इरफान की बहनों की चीख-पुकार सुनकर कलेजा कांप उठा।