साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला में शुक्रवार को दो पक्षों में एक ठेले को हटाने को लेकर विवाद और मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए भेजा है। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है। मारपीट की घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।