गाजियाबाद से सिंह राज जाटव, खैर से चारू कैन… यूपी उपचुनाव में सपा के होंगे उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी ने गाजियाबाद और खैर विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. समाजवादी पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गाजियाबाद से सिंह राज जाटव और खैर विधानसभा उपचुनाव में चारू कैन उम्मीदवार होंगे. चारु कैन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू की पुत्र वधू हैं. इस तरह से समाजवादी पार्टी ने दो बची हुई सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. इसी तरह से मीरापुर विधानसभा से मिथलेश पाल को आरएलडी ने उम्मीदवार घोषित किया है. लोकदल बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी.

बता दें कि यूपी के नौ विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस के समर्थन से उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. सभी नौ सीटों पर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार खड़ा करेगी. कांग्रेस कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी और सपा के सभी उम्मीदवारों को समर्थन करेगी.

बुधवार की रात को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर ऐलान किया था कि राज्य की सभी नौ सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार होंगे और सिंबल भी समाजवादी पार्टी का होगा. कांग्रेस उनके उम्मीदवारों को समर्थन करेगी. कांग्रेस ने गुरुवार के अधिकारिक रूप से सपा के उम्मीदवारों को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here