लखनऊ के सरोजनीनगर में शनिवार शाम को अमौसी स्टेशन रोड पर स्थित रस्क फैक्टरी में भीषण आग लग गई, जिसमें कई धमाके भी हुए। हादसे में फैक्ट्री के मालिक अखिलेश और उनके कर्मचारी अबरार की जलकर मौत हो गई। दमकल कर्मियों ने 14 गाड़ियों की मदद से पांच घंटे में आग पर काबू पाया।
फैक्ट्री के मालिक अखिलेश ने गंगाविहार स्थित अपनी स्वीटी फूड फैक्टरी में शनिवार को शाम साढ़े चार बजे अपने दस कर्मचारियों के साथ काम कर रहे थे, तभी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग की लपटें देख दोनों ने बुझाने की कोशिश की, जबकि बाकी कर्मचारी बाहर भाग गए। पास के दुकानदारों ने दमकल और पुलिस को सूचित किया और आग बुझाने की कोशिश की।
जैसे-जैसे आग बढ़ी, फैक्ट्री की छत पर रखे केमिकल और ऑक्सीजन टैंक में धमाके होने लगे, जिससे आग और भड़क उठी। धमाकों से पास के मकानों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और एक कार भी आग की चपेट में आ गई।
दमकल की टीम ने राहत कार्य में दो भागों में बंटकर पांच घंटे में आग पर काबू पाया। इसके बाद टीम ने फैक्ट्री में फंसे हुए अखिलेश और अबरार के शवों को बाहर निकाला।
एडीसीपी दक्षिणी ने बताया कि फैक्ट्री पिछले कुछ समय से बंद थी, लेकिन तीन दिन पहले ही अखिलेश ने इसे फिर से चालू किया था। घटना में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी, जबकि दुकानदारों ने बताया कि फैक्ट्री काफी समय से चल रही थी।