मुजफ्फरनगर। भोपा कस्बे के डॉ. ध्रुवपाल सिंह को लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर प्रोन्नति मिली है। जिले में उनके इस उपलब्धि पर गणमान्य लोगों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने खुशी व्यक्त की और उन्हें बधाई दी।

डॉ. ध्रुवपाल सिंह, विख्यात लेखक, गणितज्ञ, पर्यावरणविद और समाजसेवी ब्रह्मलीन डॉ. सुरेश कुमार अहलूवालिया के पुत्र हैं। वे पहले संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे। उनके परिवार की शैक्षणिक उपलब्धियां भी उल्लेखनीय हैं। घर के छह सदस्य नेट/जेआरएफ परीक्षा क्वालीफाई कर चुके हैं, जबकि उनके पुत्र प्रशांत कुमार और पुत्री शीलत वालिया दोनों ने पीएचडी उपाधि प्राप्त की है। परिवार के भतीजे केंद्रीय सचिवालय में एएसओ के पद पर कार्यरत हैं।

डॉ. ध्रुवपाल सिंह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हैं। लोक कल्याणकारी प्रशासन में जिले का गौरव बढ़ाने वाले उनके इस पदोन्नति पर क्षेत्र में उत्साह और हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर शुकदेव पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज, हनुमंतधाम महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, मेजर अरविंद कुमार, जोगेंद्र राठी और ग्राम प्रधान भोपा तरुण धीमन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी।