मुजफ्फरनगर। शहर के पटेल नगर क्षेत्र में शुक्रवार शाम को आईजीएल कंपनी की हाईप्रेशर गैस पाइपलाइन फटने से रसोई गैस की आपूर्ति प्रभावित रही। मरम्मत कार्य के कारण लगभग तीन घंटे तक कई कॉलोनियों के घरों में गैस नहीं पहुंच सकी, जिससे गृहणियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, नवीन मंडी के बाबूराम गेट के पास नगर पालिका द्वारा नाला निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही के चलते पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर आईजीएल के अधिकारी तत्काल पहुंचे और रिसाव को रोकने के लिए आपूर्ति बंद कर मरम्मत कार्य शुरू कराया। कंपनी के एजीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गैस आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रखी गई थी और मरम्मत के बाद रात तक इसे बहाल कर दिया गया।
इस दौरान पटेल नगर, नई मंडी, आदर्श कॉलोनी, गांधी नगर और अंकित विहार जैसे क्षेत्रों में घरों तक गैस नहीं पहुँच पाई।
एजीएम ने कहा कि पाइपलाइन के पास पीले संकेतक लगाए गए थे, लेकिन खुदाई करते समय उनका ध्यान नहीं रखा गया। नाले की खुदाई में गहराई ज्यादा होने के कारण लगभग डेढ़ मीटर गहरी पाइपलाइन फट गई, जिससे आपूर्ति बाधित हुई।