चरथावल/रोहाना कलां। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने चरथावल विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की श्रृंखला का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने विधायक निधि से निर्मित कई सीसी सड़कों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।

मंत्री ने सिकंदरपुर, मथुरा और चौकड़ा गांवों में नए बनाए गए मार्गों का फीता काटकर उद्घाटन किया और क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी ग्रामीणों के साथ साझा की। भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महापुरुषों की स्मृतियों को संजोने के लिए विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख चौराहों और प्रवेश मार्गों पर स्मृति द्वारों का निर्माण करा रही है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में विद्युतीकरण के साथ-साथ लगभग 5.5 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं को पूरा किया गया है, जिससे बुनियादी सुविधाओं में सुधार हुआ है। इसके अलावा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर वाटर कूलर लगाए गए हैं।

राज्यमंत्री ने कहा कि विधायक निधि का उपयोग बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग तक विकास पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है और आगे भी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जाते रहेंगे।