मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित नुमाइश मैदान में मंगलवार को भारत रत्न चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग की आत्मा योजना के अंतर्गत किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के प्रगतिशील किसानों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सरसों, धान, उड़द, मिलेट्स और प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को प्रमाण पत्र और शॉल भेंट कर सम्मान दिया गया। नुमाइश मैदान में आयोजित इस समारोह में लगभग 650 किसानों ने भाग लिया। लोकगीतों की प्रस्तुति के माध्यम से चौधरी चरण सिंह के योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप कृषि निदेशक प्रमोद सिरोही ने किया।

समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल रहे। गन्ना विभाग के वैज्ञानिकों ने किसानों को आधुनिक और लाभकारी खेती की तकनीकों की जानकारी दी। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने किसानों को केले की खेती के माध्यम से अधिक आय अर्जित करने के तरीकों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर कृषि विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा ग्रामीण युवा कौशल विकास पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया, जो जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में गेहूं, सरसों, धान, उड़द, प्राकृतिक खेती और मिलेट्स में उल्लेखनीय कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में प्रगतिशील किसान अरविंद मलिक, ध्यान सिंह, माया, प्रदीप शर्मा, धीरदत्त, सुखपाल, हरिओम, भोपाल सहित अन्य शामिल रहे।

किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, ब्लॉक प्रमुख जानसठ नरेंद्र सिंह, भाकियू (अ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, डॉ. राम बरन सिंह, अवनीश श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया समेत कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।