मुजफ्फरनगर। इस साल गणतंत्र दिवस पर भाकियू द्वारा आयोजित ट्रैक्टर मार्च का आयोजन पुरकाजी में किया गया है। यह मार्च पुरकाजी बस स्टैंड से शुरू होकर सूली वाला बाग तक निकाला जाएगा।

मार्च के दौरान किसानों और संयुक्त किसान संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहेंगे। कार्यक्रम में सरकार से यह मांग भी रखी जाएगी कि सूली वाला बाग शहीद स्मारक के रूप में मान्यता पाए।

भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने बताया कि वर्ष 2016 से सूली वाला बाग पर भाकियू झंडा फहराती रही है। यह स्थल 1857 की क्रांति के दौरान अंग्रेजों द्वारा फांसी दिए गए कई क्रांतिकारियों के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है। इस साल के ट्रैक्टर मार्च में किसान अपने ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर मार्च निकालेंगे।

मार्च के अंत में सूली वाला बाग में सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आगे के आंदोलन और रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान पुरकाजी नगर पंचायत के चेयरमैन एडवोकेट जहीर फारूखी भी मौजूद रहेंगे।