मुजफ्फरनगर। शहर में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज की है।

शहर कोतवाली में रुडकी चुंगी चौकी के इंचार्ज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रामपुरी निवासी राजु विश्वकर्मा ने अपनी फेसबुक आईडी पर अश्लील वीडियो अपलोड किया। जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

वहीं, खालापार थाना पुलिस को इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो अपलोड करने की शिकायत मिली। जांच में पता चला कि इस इंस्टाग्राम आईडी से जुड़े मोबाइल नंबर का मालिक शौकीन, निवासी किदवईनगर है। खालापार थाना प्रभारी दरोगा अखिल चौधरी ने आरोपी शौकीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अश्लील या आपत्तिजनक सामग्री न फैलाएं, अन्यथा कानून के तहत कार्रवाई होगी।