बागपत। पुलिस लाइन की बैरक में बृहस्पतिवार रात शराब के नशे में चार पुलिसकर्मियों ने उत्पात मचा दिया। निरीक्षण के दौरान पहुंचे आरआई राधेश्याम ने उन्हें धुत हालत में पाया। बैरक में गंदगी फैली थी और सहकर्मी उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे।

आरआई ने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी और चारों का मेडिकल जिला अस्पताल में कराया। मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि चारों पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे।

एसपी सूरज कुमार राय ने मामले को गंभीर मानते हुए हेड कांस्टेबल सुभाष चंद, धर्मेंद्र, कपिल शर्मा और गौरव कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। आरोप है कि नशे में उन्होंने साथी पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषी पाए जाने पर चारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।