खतौली। नगर निकाय चुनाव को लेकर हर तरफ चर्चाएं शुरू हो गई है। अधिवक्ताओं का कहना है कि पालिका की सरकार आमजन की हितैषी होनी चाहिए। वार्ड स्तर की समस्याओं का समाधान हो और बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य होने चाहिए।
बड़ा बाजार निवासी अधिवक्ता मोहम्मद मुख्तार खान कहते हैं कि चेयरमैन ऐसा होना चाहिए, जो नगर की मूलभूत समस्याओं पर ध्यान दे सके। जनता के बीच हर समय खड़ा रहने वाला चेयरमैन होना चाहिए।
मोहल्ला देवीदास निवासी अधिवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि पालिका को आमजन की छोटी छोटी समस्याएं जैसे विधवा पेंशन, वृद्वावस्था पेंशन तथा राशन कार्ड संबंधित समस्याओं को समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराना चाहिए।
मोहल्ला इस्लामनगर निवासी अधिवक्ता शाकिर मिर्जा का कहना है कि चेयरमैन ऐसा होना चाहिए, जो हर समय जनता के बीच रहकर समान रुप से नगर का विकास करा सके और भाईचारे को बढ़ावा दे सके।
मोहल्ला जैन नगर निवासी अधिवक्ता मुरसलीन का कहना है कि पालिका के सुंदरीकरण पर ध्यान देना चाहिए। नगर में बच्चों तथा बुजुर्गों के लिए एक पार्क का निर्माण करा सके। बिना किसी भेदभाव के समूचे नगर में विकास कराने वाला चेयरमैन होना चाहिए।