मुजफ्फरनगर के गांव सोहजनी तगान में मंगलवार देर रात सोते हुए किसान की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। परिजनों को सुबह हत्या की जानकारी मिली तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव उठाने से इंकार कर दिया। उधर, पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। आला पुलिस अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। मृतक का जवान बेटा 1 साल से लापता है।

घेर पर सोने गया था किसान
थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव सोहजनी तगान में 50 वर्षीय किसान संदीप देर रात अपने घेर में जाकर सो गए थे। जबकि परिवार के लोग सामने ही स्थित मकान में सो रहे थे। परिजनों ने बताया कि सुबह हम लोग उठे तो काफी देर बाद भी संदीप त्यागी को घेर में सोता समझ उठाने चले गए। मौके पर जाकर देखा तो संदीप त्यागी का खून में लथपथ शव पड़ा हुआ था।

परिजनों के अनुसार, संदीप त्यागी के गले पर धारदार हथियारों से वार किया गया है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि पुलिस किसान संदीप त्यागी की हत्या के कारणों की जांच कर रही है। बताया कि जल्द ही जांच के बाद आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी।

एक साल पहले मृतक का बेटा हो गया था गायब
ग्रामीणों के अनुसार, मृतक संदीप त्यागी का जवान बेटा शुभम अब से लगभग 1 साल पहले 7 जून को घर से गायब हो गया था। संदीप त्यागी पुलिस की मदद से बेते की तलाश में लगे हुए थे।

परिजनों ने पुलिस को शव उठाने से मना किया
हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंची थाना मंसूरपुर पुलिस को नाराज परिजनों ने शव उठाने से रोक दिया। मृतक के परिजनों की मांग है कि 1 वर्ष पहले से लापता शुभम की बरामदगी और संदीप त्यागी हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। फॉरेंसिक जांच टीम और स्नफ्फिंग डाग आदि की मदद से हत्याकांड का सुराग तलाशा जा रहा है।