खतौली। नगरपालिका परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। पहले चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू को एसडीएम ने शपथ दिलाई। उसके बाद 25 वार्डों के सभासदों को चार चरण में शपथ दिलाई गई।
नवनिर्वाचित बोर्ड का शपथ कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ। एसडीएम खतौली सुबोध कुमार ने अध्यक्ष के साथ ही 24 सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वार्ड नंबर छह से निर्वाचित सभासद व पूर्व चेयरमैन पारस जैन अनुपस्थित रहे। पालिका अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पारस जैन को नियमानुसार सूचना दी गई थी। इस संबंध में जिला प्रशासन को भी अवगत कराया जाएगा।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मदन भैया, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, आसपा के जगदीश पाल, पूर्व विधायक अनिल एवं राव वारिस, सपा जिलाध्यक्ष जिया चैधरी, चिराग सिंघल, शारिक राणा, सुशील गुर्जर, सत्येंद्र आर्य, प्रमोद अहलावत, मोहम्मद वसीम, अशोक शर्मा, डाॅ हसन आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रवेश गाजी ने किया।