मुजफ्फरनगर। सिद्ध पीठ श्री शनि धाम मंदिर में केक काटकर शनि जयंती मनाई गई। सवेरे से ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मानव कल्याण परिषद के सौजन्य से प्रेम प्रकाश अरोड़ा व अन्य साथियों ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद यज्ञ, हवन एवं महाआरती हुई। मुख्य यजमान अशोक तायल सपरिवार रहे।
भगवान शनिदेव का पंचामृत अभिषेक हुआ। इसमें 21 यजमानों ने शनिदेव का नील, घी आदि से अभिषेक किया और 56 भोग लगाए। पंडित केशवानंद, संतोष मिश्रा और पंडित संजय कुमार ने विधिवत पूजन किया। उन्होंने वट वृक्ष की महत्ता एवं शनि जयंती की महिमा के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर ललित मोहन शर्मा, शरद कपूर, लक्ष्मी नारायण, शैलेंद्र शर्मा, मुकेश चौहान, नरेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।