मुजफ्फरनगर। चिलचिलाती धूप और पिछते तीन दिन से लगातार बढ़ रहे तापमान से लोग बीमार हो रहे हैं। लोगों को डिहाइड्रेशन, डायरिया, नजला-खांसी और बुखार परेशान कर रहा है। जिला चिकित्सालय के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकारी अस्पतालों में रोजाना ढाई हजार से अधिक मरीज परामर्श ले रहे हैं।
तीन दिन से गर्मी और बढ़ते तापमान ने लोगों को बेहाल कर दिया है। तेज गर्मी के कारण लोगों को बीमारियां अपनी चपेट में ले रही है। सर्दी खांसी, उल्टी दस्त, जुकाम, त्वचा संबंधी रोग, डायरिया, गले में खरास और सांस के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। जिला चिकित्सालय में रोजाना ढाई से तीन हजार के करीब मरीज परामर्श ले रहे हैं। इसके अलावा 40 से अधिक मरीज भर्ती हैं।
जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. योगेंद्र त्रिखा ने कहा कि अचानक इतना तापमान बढ़ना लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। इससे बचने की आवश्यकता है। दो दिन में ही मरीजों की संख्या भी बढ़ी हैं। लोगों को धूप और गर्मी से बचने की जरूरत हैं। बच्चों को भी धूप में ना निकलने दें। उन्होंने कहा कि इन दिनों खतरनाक मच्छर भी पनप रहे हैं, इनसे भी बचने की जरूरत हैं। इन मच्छरों के काटने से भी लोग बीमार हो रहे हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
- धूप में छाता लेकर ही निकलें।
- बर्फ वाला या अधिक ठंडा पानी पीने से बचें।
-अधिक से अधिक मात्रा में पानी का सेवन करें।
-दिन में एक बार नींबू या नारियल पानी जरूर पीएं।
-बासी खाना या ज्यादा देर तक कटे हुए फलों का सेवन ना करें।
-मच्छरों से भी बचकर रहें।