पुरकाजी। पुरकाजी-लक्सर मार्ग पर चौड़ीकरण के लिए ध्वस्त किए गए मकानों और दुकानों के स्वामियों ने पुरकाजी लोकदल विधायक अनिल कुमार से मुलाकात की। सड़क निर्माण में गई जमीन का उचित मुआवजा और मंदिर के लिए जगह दिलवाने की मांग की।

पुरकाजी-लक्सर मार्ग पर पुरकाजी खादर तिराहे से लेकर उप्र की सीमा के गांव बढ़ीवाला 15 किलोमीटर तक हाइवे चौड़ीकरण का कार्य होना है। लोक निर्माण विभाग द्वारा लक्सर मार्ग पर खादर तिराहे, गांव सेठपुरा, हरिनगर व बढ़ीवाला आदि में निर्माण की जद में आए मकानों और दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। इससे जहां कई लोग बेघर हो गए हैं, वहीं कई का रोजगार बंद हो जाने से परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

इस बारे में बुधवार को गांव सेठपुरा में ग्रामीणों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पहुंचे पुरकाजी लोकदल विधायक अनिल कुमार और जिलाध्यक्ष संदीप मलिक से ग्रामीणों ने ध्वस्त किये गए मकानों व दुकानों का मुआवजा दिलवाने और तोड़े गए मंदिर के लिए जगह दिलवाने की मांग की। विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।

खादर तिराहे का नाम डॉ. भीमराव आंबेडकर तिराहा रखने की मांग

गांव सेठपुरा के ग्रामीणों ने लोकदल विधायक अनिल कुमार को राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी के नाम एक ज्ञापन दिया। पुरकाजी खादर तिराहे का नाम डॉ. भीमराव आंबेडकर तिराहा रखने की मांग रखी। ग्रामीणों का कहना था कि उत्तराखंड के लक्सर व रुड़की और जनपद मुजफ्फरनगर के रास्ते खादर तिराहे पर आकर आपस में जुड़ते है। इसलिए इसका नाम डॉ. भीमराव आंबेडकर तिराहा रखा जाएं। ज्ञापन देने वालों में राहुल, पप्पू, हिमांशु, शुभम, लव, कुलदीप, संजय, रंजीत, दीपक, विशाल आदि मौजूद रहे।